Ansoo Bahane Wale

दुनिया बदल रही है
आंसू बहाने वाले
आंसू बहाने वाले
तूफ़ान आंसुओं का
पलकों में अब छुपा ले
आंसू बहाने वाले

दिल मेरा तुझ से बोले
आंसू बना ले शोले
दिल मेरा तुझ से बोले
आंसू बना ले शोले
उम्मीद की किरण से
ये दिल का दाग धो ले
इन गम की आँधियों में
मन के दिये जला ले
आंसू बहाने वाले
तूफ़ान आंसुओं का
पलकों में अब छुपा ले
आंसू बहाने वाले

अब दूर कर अँधेरा
चमकेगा फिर सवेरा
अब दूर कर अँधेरा
चमकेगा फिर सवेरा
तुझसे नज़र मिला कर
भर आया दिल भी मेरा
उजड़ी जवानियों से
बिगडी को तू बना ले
आंसू बहाने वाले
तूफ़ान आंसुओं का
पलकों में अब छुपा ले
आंसू बहाने वाले

तू भी तो अब बदल जा
ये वक़्त है संभल जा
तू भी तो अब बदल जा
ये वक़्त है संभल जा
रोकेगा कौन तुझको
एक तीर बन के चल जा
मैं दिल का साज़ छेड़ूँ
तू सुख के गीत गा ले
आंसू बहाने वाले
तूफ़ान आंसुओं का
पलकों में अब छुपा ले
आंसू बहाने वाले
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP