Anjana

ओ नाना नन्ना नाना नन्ना
अंजाना दिल क्या जाने
बेगाना दिल क्या जाने
डर जाता है क्यूँ पाके खुशियाँ
ये जो मैं बेकरार हूं
हर लम्हा इश्क तो नहीं
ये जो मुझे बेखुदी सी है
तू जैसा मुझमें है कहीं
अंजाना दिल क्या जाने
बेगाना दिल क्या जाने
डर जाता है क्यों पाके खुशिया
ये जो मैं बेकरार हूं
हर लम्हा इश्क तो नहीं
ये जो मुझे बेखुदी सी है
तू जैसा मुझमें है कहीं

कभी बाहों में है दुनिया
कभी खाली खाली राहे
कभी भरता है दिल ठंडी ठंडी आहे
कभी आँखों में है सपने
कभी पलकों पे हैं आंसू
ये इश्क दिखाये कैसे कैसे जादू
कभी धूप कभी बरसाते
कभी तन्हा तन्हा राते
मौसम है कितने आते जाते इन वफ़ाओ के
अंजाना दिल क्या जाने
बेगाना दिल क्या जाने
डर जाता है क्यों पाके खुशिया
ये जो मैं बेकरार हूं
हर लम्हा इश्क तो नहीं
ये जो मुझे बेखुदी सी है
तू जैसा मुझमें है कहीं

Stay with me awhile
Gotta make you [A7smile
Don't you [A7go away, be [Am]mine

मिलना है पल दो पल का
फिर लंबी है तन्हाई
परछायी से कट जाति है परछायी
खो जाता है वो चेहरा बस आती है आवाजे
दिल करता है खुद से ही अक्सर बाते
वही फीकी फीकी सुबहे
वही बोझल बोझल शामे
मौसम है कितने
आते जाते इन वफ़ाओ के
अंजाना दिल क्या जाने
बेगाना दिल क्या जाने
डर जाता है क्यों पाके खुशिया
ये जो मैं बेकरार हूं
हर लम्हा इश्क तो नहीं
ये जो मुझे बेखुदी सी है
तू जैसा मुझमें है कहीं
ये जो मैं बेकरार हूं
हर लम्हा इश्क तो नहीं
ये जो मुझे बेखुदी सी है
तू जैसा मुझमें है कहीं
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE