चौकी पे लाल कपड़ा जीवन चुनरी लाए हम
है आसान पे चौथ माता इन्हे पूजने आए हम
चौकी पे लाल कपड़ा जीवन चुनरी लाए हम
है आसान पे चौथ माता इन्हे पूजने आए हम
अमर मेरा सुहाग रहे माता तेरा अनुराग रहे
अमर मेरा सुहाग रहे माता तेरा अनुराग रहे
मिलकर गाये जाई जाई कर माता करवा चौथ की
कथा सुनाए हम सखी माता करवा चौथ की
कथा सुनाए हम सखी माता करवा चौथ की
रूप गुण और शील मे मेरा पति राम है
लक्ष्मण जैसा भैया है ये बड़ा ही महान है
सदा शिव का दिल है उसमे मैं शिव की पारवती
मिलकर गाये जय जय कार माता करवा चौथ की
अमर मेरा सुहाग रहे माता तेरा अनुराग रहे
अमर मेरा सुहाग रहे माता तेरा अनुराग रहे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký