Amar Mera Suhaag Rahe

चौकी पे लाल कपड़ा जीवन चुनरी लाए हम
है आसान पे चौथ माता इन्हे पूजने आए हम

चौकी पे लाल कपड़ा जीवन चुनरी लाए हम
है आसान पे चौथ माता इन्हे पूजने आए हम

अमर मेरा सुहाग रहे माता तेरा अनुराग रहे

अमर मेरा सुहाग रहे माता तेरा अनुराग रहे

मिलकर गाये जाई जाई कर माता करवा चौथ की
कथा सुनाए हम सखी माता करवा चौथ की

कथा सुनाए हम सखी माता करवा चौथ की

रूप गुण और शील मे मेरा पति राम है
लक्ष्मण जैसा भैया है ये बड़ा ही महान है
सदा शिव का दिल है उसमे मैं शिव की पारवती
मिलकर गाये जय जय कार माता करवा चौथ की

अमर मेरा सुहाग रहे माता तेरा अनुराग रहे
अमर मेरा सुहाग रहे माता तेरा अनुराग रहे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE