Akash Pe Do Tare

हो ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ

आकाश पे दो तारे सदियो से चमकते है
आकाश पे दो तारे सदियो से चमकते है
एक तेरी मोहब्बत का
एक मेरी मोहब्बत का

दो फूल बहारो में सदियो से महकते है
एक तेरी मोहब्बत का
एक मेरी मोहब्बत का

आकाश पे दो तारे सदियो से चमकते है
आ देर ना कर तुझको सिने से लगा लू मैं

आती हूँ ज़रा अपने दिल को तो संभालू मैं (आ आ आ)
जब मिलता है दिल से दिल दो जाम खनकते है

एक तेरी मोहब्बत का
एक मेरी मोहब्बत का

उ उ उ उ उ उ उ उ उ

परबत है तेरे वादे हो झरने है तेरी कसमे
अंगड़ाइयां लेती है तू कलियो की नस नस में (आ आ आ)
दुनिया से दो अफ़साने अब मिट नही सकते है

एक तेरी मोहब्बत का
एक मेरी मोहब्बत का

करता है इशारे तू हो छुप छुपके बहारो में
पहचान ही लेता है दिल तुझको हज़ारो मे (आ आ आ)
सावन के धनक से भी दो रंग छलकते है

एक तेरी मोहब्बत का
एक मेरी मोहब्बत का

आकाश पे दो तारे सदियो से चमकते है (आकाश पे दो तारे सदियो से चमकते है)
सदियो से चमकते है (सदियो से चमकते है)
सदियो से चमकते है (सदियो से चमकते है)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP