Ae Meri Zindagi Aaj Raat Jhum Le

ऐ मेरी जिंदगी, आज रात झूम ले, आसमान को चूम ले
किसको पता है कल आए के ना आए
ऐ मेरी जिंदगी, आज रात झूम ले, आसमान को चूम ले
किसको पता है कल आए के ना आए, ऐ मेरी जिंदगी

आज है दुनिया तेरी झूम ले ओ मतवाले
आज है दुनिया तेरी
यह अनमोल जमाने फिर नही आने वाले
देख यह रुत कही बीत ना जाए
ऐ मेरी जिंदगी, आज रात झूम ले, आसमान को चूम ले
किसको पता है कल आए के ना आए, ए मेरी जिंदगी

ए ए ए ए ए हा हा हा हा हा

पल पल कटती जाए साँस की नाज़ुक डोरी
पल पल कटती जाए
जलते कंवल बुझाए मौत की सीना ज़ोरी
अगले ही पल जाने क्या हो जाए
ऐ मेरी जिंदगी, आज रात झूम ले, आसमान को चूम ले
किसको पता है कल आए के ना आए, ए मेरी जिंदगी

आज ठहर ही ना जाए ढलती रात के साए
आज ठहर ही ना जाए
कल किसने देखा है आए या ना आए
आए भी तो जाने हमे पाए के ना पाए
ऐ मेरी जिंदगी, आज रात झूम ले, आसमान को चूम ले
किसको पता है कल आए के ना आए, ए मेरी जिंदगी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE