Ae Dil Mujhe Bata De

आ हा हा आ हा हा आ हा हा
आ हा हा आ हा हा आ हा हा

ऐ दिल मुझे बता दे तू किसपे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है
ऐ दिल मुझे बता दे तू किसपे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है

मस्तीभरा तराना क्यों रात गा रही है
आँखों में नींद आकर क्यों दूर जा रही है
मस्तीभरा तराना क्यों रात गा रही है
आँखों में नींद आकर क्यों दूर जा रही है
दिल में कोई सितमगर अरमान जगा गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया हैं
ऐ दिल मुझे बता दे तू किसपे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है

बेताब हो रहा है ये दिल मचल मचल के
शायद ये रात बीतें करवट बदल बदल के
ल्ल ल्ल ला ल्ल ल्ल ला ल्ल ल्ल ला ल्ल ल्ल ला
बेताब हो रहा है ये दिल मचल मचल के
शायद ये रात बीतें करवट बदल बदल के
ऐ दिल ज़रा संभल जा, शायद वो आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है
ऐ दिल मुझे बता दे तू किसपे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है

भीगी हुई हवायें, मौसम भी है गुलाबी
क्या चाँद क्या सितारें हर चीज़ है शराबी
भीगी हुई हवायें, मौसम भी है गुलाबी
क्या चाँद क्या सितारें हर चीज़ है शराबी
धीरे से एक नग्मा कोई सुना गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है
ऐ दिल मुझे बता दे तू किसपे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP