Abe Ab Kya Hua

सोजा ना तू सोजा ना
सोजा ना भाई सोजा ना

अबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ
हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ

अबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ
हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ

सर दर्द है साला
हा हा हा
अपने बजे बारा
हा हा हा

सर दर्द है सारा अपने बजे बारा (सर दर्द है सारा अपने बजे बारा)
हमने तो ये माना के तू है बाप हमारा (हमने तो ये माना के तू है बाप हमारा)

बाप हमारा

आबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ (आबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ)
हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ (हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ)

काहे तू शोर करे रे बचुए काहे तू शोर करे

अबे चुप

अबे काहे तू शोर करे रे बचुए काहे तू शोर करे
रे बचुए काहे तू बोर करे
रे बचुए काहे तू बोर करे हा
क्या चीज़ बता है तू बच्चा या बला है तू
अपुन को गरम मत कर यू नाक मे दम ना कर
हे हे हे हे हे हे

अबे ये ऐसे चिल्लाएगा तो ये सोएगा कैसे

तो क्या करू भाई

ऐसे गा ऐसे

सोजा तू मेरे जानी ये होगी मेहरबानी
मत ओर पीला पानी याद आई हमे नानी

जब तक ना मिले माल तू है आँख का तारा (जब तक ना मिले माल तू है आँख का तारा)
अबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ (अबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ)
हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ (हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ)

लोरी क्या सुनाना whisky इसे पीला ना
अरे लोरी क्या सुनना whisky इसे पीला ना

चुप हो भी जा तेरी तो, मत भाव खा तेरी तो
पंगा ना ले तू हमसे
शाना ना बन कसम से

हम आज कल है कड़्के
पैसे जो गिरे झड़के
चल देना फिर आए लड़के पतली गली पकड़ के
अब सो भी जा हुमको भी बहुत नींद ने है मारा (अब सो भी जा हुमको भी बहुत नींद ने है मारा)

नींद ने है मारा

अबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ (अबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ)
हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ (हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ)

सर दर्द है सारा
हाँ हाँ हाँ
अपने बजे बारह
हाँ हाँ हाँ

सर दर्द है सारा अपने बजे बारह (सर दर्द है सारा अपने बजे बारह)
हमने तो ये माना के तू है बाप हमारा (हमने तो ये माना के तू है बाप हमारा)

बाप हमारा

अबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ
हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ

अबे अब क्या हुआ क्यो है रोता हुआ
हम तुझे जान गये तू है पहुचा हुआ
सोजा ना तू सोजा ना
सोजा ना भाई सोजा ना

हा
हमम हमम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE