ये तेरे प्यार का कैसा हुआ असर
देखु जिधर जिधर आए तू ही नज़र
अब तुमसे छुप छुप के मिलना अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे ऐसा लगता है
अब तुमसे छुप छुप के मिलना अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे ऐसा लगता है
नज़र मिलके नज़र चुराना अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे ऐसा लगता है
जी चाहे तुमसे तुमको चुराके
दूर कही ले जाए
अपने लाबो पे तुमको सजाके
हम रात दिन गुन गुनाए
ओ जी चाहे तुमसे तुमको चुराके
दूर कही ले जाए
अपने लाबो पे तुमको सजाके
हम रात दिन गुन गुनाए
चलता रहे यू ही
ये दिल का करवा
यू ही रहे सदा अपनी चाहत जवा
अब तुमसे छुप छुप के मिलना अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे ऐसा लगता है
नज़र मिलके नज़र चुराना अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे ऐसा लगता है
बहो मे लेलू ज़ुल्फो से खेलु
अरमान मचलने लगे है
बढ़ती ही जाए ये बेकरारी
हम तुम बहकने लगे है
हाय बहो मे लेलू ज़ुल्फो से खेलु
अरमान मचलने लगे है
बढ़ती ही जाए ये बेकरारी
हम तुम बहकने लगे है
ये मेरे रत दिन
तेरे हुए सनम
तेरे बिना नही जीना तेरी कसम
अब तुमसे छुप छुप के मिलना अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे ऐसा लगता है
नज़र मिलके नज़र चुराना अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे ऐसा लगता है
ये तेरे प्यार का कैसा हुआ असर
देखु जिधर जिधर आए तू ही नज़र
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký