Aaya Mausam Dosti Ka

तुम लड़की हो मैं लड़का हूँ
तुम आई तो सच केहता हूँ
आया मौसम दोस्ती का
के आया मौसम दोस्ती का
मैं लड़की हूँ तुम लड़के हो
यूँ लगता है जब मिलते हो
आया मौसम दोस्ती का
के आया मौसम दोस्ती का

ला ला ला ला
जाने क्यों लगता है
मेरी तुम्हारी पेहले से पेहचान है
जाने क्यों लगता है
मेरी तुम्हारी पेहले से पेहचान है
तुम मान इतना जो दे रहे हो
मुझपे ये एहसान है
एहसानों की (ला ला ला ला)
बातें छोड़ो (ला ला ला ला)
आओ हमसे (ला ला ला ला)
नाता जोड़ो
आया मौसम दोस्ती का (मौसम)
के आया मौसम दोस्ती का

मैं का जानू का चीज़ होवे है प्यार
करजवा पे लागी नजर की कटार
मैं का जानू का चीज़ होवे है प्यार
करजवा पे लागी नजर की कटार
अरी दीवानी (होय होय)
ना कर नादानी (हाय दैया)
तेरी बातें हैं बड़ी तूफ़ानी (अच्छा)
नहीं ये मौसम दिल्लगी का (अरेरे)
नहीं ये मौसम ख़ुद्कुशी का हा

तारा रु रु रू रु हे हे हे हे हो हो
रिश्ता नहीं है
दोनों को फिर भी बाँधे कोई डोर है
रिश्ता नहीं है
दोनों को फिर भी बाँधे कोई डोर है
इस दोस्ती को क्या नाम दे हम
ये बात कुछ और है
दीवानापन (पा पा पा पा)
केह सकते हो (रा पा पा रा पा पा)
दिल की धड़कन (त रा पा र त रा र रा)
केह सकते हो
आया मौसम दोस्ती का
के आया मौसम दोस्ती का
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE