Aaya Hai Kahan Se Pee Ke

आया है कहाँ से पीके दीवाने
आया है कहाँ से पीके दीवाने
मेरी आँखों के भी देख ज़रा मयखाने
होए होए आया है कहा से पीके दीवाने
शिवा भाई शावा क्या मयख़ाने बाबा

नशा है तेरा झूठा
शराबे तेरी नकली
महोब्बत भी तो नशा है
नशा भी सबसे असली
लगता हाथ न मैं को
महोब्बत की जो होती
नज़र को जाम बनाकर
सितमगर पि जो होती
आ आ तोड़ भी दे सारे झूठे
पैमाने होए होए
आया है कहाँ से पीके दीवाने
आया है कहाँ से पीके दीवाने

इधर ला दिल का सागर हा
प्यार की मैं ऐसे भर दू
अभी तक दीवाना है
तुझे मस्ताना कर दू
कसम है तुझको मेरी
न खा ये झूठे धोखे
महोब्बत का तू होजा
कहा फिर रोज ये मोके
आ आ प्यार खुद आया तुझे
समझने होए होए
आया है कहाँ से पीके दीवाने
आया है कहाँ से पीके दीवाने
ओय बोलो बोलो बोलो बोलो

उठा आँखों से पर्दा
नज़ारे जाग रहे है
मेरी मासूम नज़र में
इशारे जाग रहे है
महोब्बत को न ठुकरा
महोब्बत चीज बड़ी है
शमा उम्मीद लगाए
अरे नादान खड़ी है
आ आ देख कैसे जलते है
परवाने होए होए
आया है कहाँ से पीके दीवाने
मेरी आँखों के भी देख ज़रा मयखाने
हो हो आया है कहाँ से पीके दीवाने
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE