आप से मिलकर हूमें ये ज़िंदगी अच्छी लगी
आप से मिलकर हूमें ये ज़िंदगी अच्छी लगी
चाँद से चेहरे पे हुमको
चाँद से चेहरे पे हुमको सादगी अच्छी लगी
आप से मिलकर हूमें ये ज़िंदगी अच्छी लगी
चाँद से चेहरे पे हुमको
चाँद से चेहरे पे हुमको सादगी अच्छी लगी
आप से मिलकर हूमें ये ज़िंदगी अच्छी लगी
आ गये ख्वाबों में मिलने
इश्स करम का शुक्रिया
आ गये ख्वाबों में मिलने
इश्स करम का शुक्रिया
मिल गया दिल को सुकून
मिल गया दिल को सुकून
और नींद भी अच्छी लगी
आप से मिलकर हूमें ये ज़िंदगी अच्छी लगी
ज़िंदगी अच्छी लगी
ये नज़र दर पर लगी थी और थे हम तुंज़र
ये नज़र दर पर लगी थी और थे हम तुंज़र
आप जब महफ़िल में आए
आप जब महफ़िल में आए
वो घड़ी अच्छी लगी
आप से मिलकर हूमें ये ज़िंदगी अच्छी लगी
ज़िंदगी अच्छी लगी
अब तलाक़ दिल के धड़कने का सबब समझे ना थे
अब तलाक़ दिल के धड़कने का सबब समझे ना थे
जाने क्यूँ ये दिल की धड़कन
जाने क्यूँ ये दिल की धड़कन
आज ही अच्छी लगी
आप से मिलकर हूमें ये ज़िंदगी अच्छी लगी
चाँद से चेहरे पे हुमको
चाँद से चेहरे पे हुमको सादगी अच्छी लगी
आप से मिलकर हूमें ये ज़िंदगी अच्छी लगी
ज़िंदगी अच्छी लगी ये ज़िंदगी अच्छी लगी
ज़िंदगी अच्छी लगी