आप से गिला, आप की क़सम
आप से गिला, आप की क़सम
सोचते रहे कर सके न हम
आप से गिला, आप की क़सम
सोचते रहे कर सके न हम
आप से गिला
उस की क्या ख़ता लादवा है गम़
उस की क्या ख़ता लादवा है गम़
क्यूं गिला करें चारागर से हम
आप से गिला, आप की क़सम
सोचते रहे कर सके न हम
आप से गिला
ये नवाज़िशें और ये करम
ये नवाज़िशें और ये करम
फ़र्त-ए-शौक़ से मर न जाएँ हम
आप से गिला, आप की क़सम
सोचते रहे कर सके न हम
आप से गिला
खेंचते रहे उम्र भर मुझे
खेंचते रहे उम्र भर मुझे
इक तरफ़ ख़ुदा इक तरफ़ सनम
आप से गिला, आप की क़सम
सोचते रहे कर सके न हम
आप से गिला
ये अगर नहीं यार की गली
ये अगर नहीं यार की गली
चलते चलते क्यूँ रुक गए क़दम
आप से गिला, आप की क़सम
सोचते रहे कर सके न हम
आप से गिला
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup