Aap Mujhe Achhe Lagne Lage

आप मुझे अच्छे लगने लगे
सपने सच्चे लगने लगे
अहा आप मुझे अच्छे लगने लगे
सपने सच्चे लगने लगे
नैन सारी रेन जगने लगे
के आप मुझे अच्छे लगने लगे
सपने सच्चे लगने लगे
नैन सारी रेन जगने लगे
के आप मुझे अच्छे लगने लगे
सपने सच्चे लगने लगे

बाते यही होने लगी गांव में हो
बाते यही होने लगी गांव में
छुपती फिरू में धूप में छाँव में
जंजीरे फौलाद की हैं पाँव में
मगर छन छननन घुंघरू बजने लगे
अहा आप मुझे अच्छे लगने लगे
नैन सारी रेन जगने लगे
के आप मुझे अच्छे लगने लगे
सपने सच्चे लगने लगे

अँखियो को भेद खोलना आ गया हाय
अँखियो को भेद खोलना आ गया
मेरे मन को भी ङोलना आ गया
खामोशी को बोलना आ गया
देखो गीत मेरे मुख पे सजने लगे
अहा आप मुझे अच्छे लगने लगे
नैन सारी रेन जगने लगे
के आप मुझे अच्छे लगने लगे
सपने सच्चे लगने लगे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP