Aao Na

You are my only desire
Burn my soul up, light my fire

जाने दो ना
पास आओ ना
हो, जाने दो ना
Hmm, पास आओ ना
छूओ ना, छूओ ना मुझे
छूओ ना, छूओ ना
देखो छूओ ना, छूओ ना, छूओ ना
Hmm, पास आओ ना
हो, जाने दो ना
हे, आओ ना, आओ ना
पास आओ ना, आओ ना
देखो आओ ना, आओ ना, आओ ना
ओ, जाने दो ना
हे, पास आओ ना

ज़ुल्फ़ों में तेरी आज कैसी हवा है
मौसम की साज़िश है या इम्तिहाँ है
ज़ुल्फ़ों में तेरी आज कैसी हवा है

मौसम की साज़िश है या इम्तिहाँ है
बुझे-ना-बुझाए वो नशा है
रुके-ना-रुकाए वो बला है

Hmm, आतिश में पानी है, पानी जला है
हो, जाने दो ना
Hmm, पास आओ ना
छूओ ना, छूओ ना मुझे
छूओ ना, छूओ ना
देखो, छूओ ना, छूओ ना, छूओ ना

Oh oh o o
Oh oh o o
You are my [A]only desire
Burn my [A]soul up, light my [A]fire

यूँ तो मिज़ाज मेरा कुछ नकचढ़ा है
फ़िक्र ना कर तू, मेरा दिल भी बड़ा है
हाँ, यूँ तो मिज़ाज मेरा कुछ नकचढ़ा है

फ़िक्र ना कर तू, मेरा दिल भी बड़ा है
तेरी ही अदाओं पे फ़िदा है
इक तू ही सब से जुदा है

तभी दीवाना यूँ पीछे पड़ा है
हे, पास आओ ना
ओ, जाने दो ना

आओ ना, आओ ना
पास आओ ना, आओ ना
देखो आओ ना, आओ ना, आओ ना
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE