Aana Mere Pyar Ko

आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
सनम तुझे पाने का ये था सारा बहाना
हो आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
सनम तुझेपाने का ये था सारा बहाना
चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो

रु रु रु रु
रु रु रु रु

देख मेरी तकदीर दिल मे किसका तीर
आँखों मे तस्वीर किसकी है सनम

छोडो छोडो हाथ जानू तेरी जात
झूठी है हर बात झूठी हर कसम

हो झूठा हूँ या सच्चा हूँ जाने सारा ज़माना
हो आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
सनम तुझे पाने का ये था सारा बहाना

चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो

हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो
हो हो

तुमने फेंका जाल उल्टी पड़ गई चाल
अब mister जंजाल रस्ता नापीए

ऐसे तो ना यार दिल को ठोकर मार
समझो मेरा प्यार खुदा के लिए

समझ गई अब छोडो ज़्यादा बातें बनाना

हो आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
सनम तुझे पाने का ये था सारा बहाना

चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
Log in or signup to leave a comment