Aaja Ya Aa Jane De Paas

आजा या आ जाने दे पास
करनी है तुझसे बाते ख़ास

आजा या आ जाने दे पास (जा जा जा)
करनी है तुझसे बाते ख़ास (ना ना ना)

है रात सुहानी
सोजा
सुन दिल की कहानी
जा जा
है रात सुहानी
सोजा
सुन दिल की कहानी
जा जा
अरे आजा या आ जाने दे पास

आजा तेरी लत सुलझादू
माथे की बिंदिया चमकादू
खिल जाये आँखों का कजरा
आ बाहो का हार पहनादू

अरे जा जा
अरे क्यों क्यों

मै सब समझू मैं सब जानु
दिल की सब धड़कन पहचानू
दिल पागल है तू दीवाना
मै तेरी बाते क्यों मानू

जानु जानु जानु मे जाने जा
तेरी न न में भी है हा

है रात सुहानी
है ना
सुन दिल की कहानी
जा जा
है रात सुहानी
जा जा
सुन दिल की कहानी
सोजा
अरे आजा या आ जाने दे पास

ऐसी भी है क्या मज़बूरी
अब क्यों हमसे इतनी दुरी
पास तो आ कानो में कहदू
कहनी है एक बात जरुरी

न न
क्यों क्यों

सोचा है क्या खूब बनाना
ये भी हो गया पुराना
शोर मचा दूँगी सच मानो
न मुझको न हाथ लगाना

न न न न क्यों दिल में है जो प्यार
आने दे होठों पे एक बार
है रात सुहानी होगी
सुन दिल की कहानी
सो जा
है रात सुहानी
होगी रे
सुन दिल की कहानी
सोजा
अरे आजा या आ जाने दे पास

तौबा ये इनकार तुम्हारा
हाय सितमगर प्यार तुम्हारा
तेवर यही रहे तो आगे
क्या होगा सरकार हमारा

बेचारा
हा हा हा
पास न आ यु बात बनाके
मुझको बातो से बहलाके
कल जो होगा कल सोचेंगे
आगे की देखेंगे आगे

देखो देखो देखो तो मेरी और
दिल में दिल में कैसा है चोर
है रात सुहानी
तो क्या
सुन दिल की कहानि
सोजा
है रात सुहानी
तो क्या
सुन दिल की कहानी
सोजा
अरे आजा या आ जाने दे पास
जा जा जा
करनी है तुझसे बाते आज
न न न है रात सुहानी
सोजा
सुन दिल की कहानी
सोजा
है रात सुहानी
जा जा
सुन दिल की कहानी
सोजा
अरे आजा या आ जाने दे पास
जा
पास
जा

जा

जा
आ जा
जा जा
आ जा
जा जा जा जा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE