Aaj Ki Raat Rat Bhar Jagenge

आज की रात, रात भर जागेंगे
आज की रात, रात भर जागेंगे
अरे नींद तो आएगी मगर जागेंगे
तेरी आँखों में आँखे डाल कर जागेंगे जागेंगे
आज की रात, रात भर जागेंगे
अरे नींद तो आएगी मगर जागेंगे
तेरी आँखों में आँखे डाल कर जागेंगे
जागेंगे, आज की रात, रात भर जागेंगे

हम इतनी जल्दी सुबह न होने देंगे
सोयेंगे हम न औरों को सोने देंगे
हम इतनी जल्दी सुबह न होने देंगे
सोयेंगे हम न औरों को सोने देंगे
रोक लेंगे सितारों की गगन जागेंगे जागेंगे
आज की रात, रात भर जागेंगे
अरे नींद तो आएगी मगर जागेंगे
तेरी आँखों में आँखे डाल कर जागेंगे
जागेंगे, आज की रात, रात भर जागेंगे

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
यू दिल लिया जाता है दिया जाता है
ये प्यार आख़िर कैसे किया जाता है
यू दिल लिया जाता है दिया जाता है
ये प्यार आख़िर कैसे किया जाता है
देखेंगे तमाशा लोग अगर जागेंगे
जागेंगे, आज की रात, रात भर जागेंगे
अरे नींद तो आएगी मगर जागेंगे
तेरी आँखों में आँखे डाल कर जागेंगे
जागेंगे, आज की रात, रात भर जागेंगे

रातो के तारे सुबह नहीं खिलते है
ख्वाबो में मिलने वाले कहा मिलते है
रातो के तारे सुबह नहीं खिलते है
ख्वाबो में मिलने वाले कहा मिलते है
इसलिए तेरे शोले पे आज रख के सर जागेंगे
जागेंगे, आज की रात, रात भर जागेंगे
अरे नींद तो आएगी मगर जागेंगे
तेरी आँखों में आँखे डाल कर जागेंगे
जागेंगे, आज की रात, रात भर जागेंगे
अरे नींद तो आएगी मगर जागेंगे
तेरी आँखों में आँखे डाल कर जागेंगे
जागेंगे, आज की रात, रात भर जागेंगे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP